Federal Bank Share Rate :मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा
आज हम बात करेंगे Federal Bank Share Rate के बारे में. 100 रुपये का Share है और Motilal Oswal जी का भी बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट फेडरल बैंक में देखने को मिला है. और मोतीलाल ओसवाल जी ने अपनी होल्डिंग यहाँ पर कट डाउन नहीं करी. उन्होंने अपनी होल्डिंग को उतनी ही रखा है, और पिछले कुछ क्वार्टर में देखें तो बढ़ाया भी है. आगे डिसकस करेंगे फेडरल बैंक के जो रिज़ल्ट आये हैं उसके बारे में. और ये भी बातचीत करेंगे की खरीदारी के मौके है कि नहीं है. Federal Bank Share Rate की रफ्तार कैसी है So Federal Bank का जो Share है, ये 105 रूपीस के आसपास ट्रेड कर रहा है . एक महीने में अगर हम देखें तो फेडरल बैंक के शेयर में तकरीबन 11% का ग्रोथ है . आप देखो तो 84 रूपीस से ये लगातार भाग रहा है. Because अगर आप एक साल का ग्राफ देखो तो जब भी ये 80 के लेवल के आसपास पहुंचा है, बड़ी रफ्तार देखने को मिली है. But 100 रुपये के आसपास पहुंचा है तो इसके हाथ पैर ठंडे हुए हैं. मुझे लगता है कि सौ रुपये के आसपास जायेगा तो थोड़ा बहुत प्रॉफिट बुकिंग दुबारा वहाँ से देखने को मिल सकता है. भले ही इनके बेहतरीन रिज़ल्ट आये हो. अच्छी बात है कि ...