Federal Bank Share Rate :मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा
आज हम बात करेंगे Federal Bank Share Rate के बारे में. 100 रुपये का Share है और Motilal Oswal जी का भी बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट फेडरल बैंक में देखने को मिला है. और मोतीलाल ओसवाल जी ने अपनी होल्डिंग यहाँ पर कट डाउन नहीं करी. उन्होंने अपनी होल्डिंग को उतनी ही रखा है, और पिछले कुछ क्वार्टर में देखें तो बढ़ाया भी है. आगे डिसकस करेंगे फेडरल बैंक के जो रिज़ल्ट आये हैं उसके बारे में.
और ये भी बातचीत करेंगे की खरीदारी के मौके है कि नहीं है.
Federal Bank Share Rate की रफ्तार कैसी है
So Federal Bank का जो Share है, ये 105 रूपीस के आसपास ट्रेड कर रहा है .
एक महीने में अगर हम देखें तो फेडरल बैंक के शेयर में तकरीबन 11% का ग्रोथ है .
आप देखो तो 84 रूपीस से ये लगातार भाग रहा है. Because अगर आप एक साल का ग्राफ देखो तो जब भी ये 80 के लेवल के आसपास पहुंचा है, बड़ी रफ्तार देखने को मिली है. But 100 रुपये के आसपास पहुंचा है तो इसके हाथ पैर ठंडे हुए हैं.
मुझे लगता है कि सौ रुपये के आसपास जायेगा तो थोड़ा बहुत प्रॉफिट बुकिंग दुबारा वहाँ से देखने को मिल सकता है. भले ही इनके बेहतरीन रिज़ल्ट आये हो. अच्छी बात है कि इस बैंक के एनपीए ज्यादा नहीं है. और यही वजह है कि कंपनी बैंक का जो रेवेन्यू होता है और प्रॉफिट भी काफी अच्छा है.
मार्जिन अच्छी देखने को मिल जाते है.
यह भी पढ़े :- LUXMI ORGANICS SHARE PRICE : अब सब होंगे मालामाल
Because हम बात करने जाए फेडरल बैंक की तो बीस हज़ार करोड़ से भी ज्यादा इसका मार्केट कैप है.
यह लार्ज कैप शेयर है. और इसके जो वॉल्यूम है वो दो करोड़ से भी ज्यादा के देखने को मिले.
बड़ी क्वांटिटी में ट्रेड हो रहे हैं.
और प्रॉफिट शानदार है. रेवेन्यू शानदार है. और बैंक ने धमाल मचा के रखा हुआ है.
Federal Bank Share Price Nse India की Revenue History
Because हम देखे तो Federal Bank में यहाँ 25% लोग कह रहे हैं कि बेचो.
और 75% लोग कह रहे हैं खरीदो. इतना ही नहीं अगर आप इनके इनसाइडर ट्रांजैक्शन समरी देखोगे तो अगस्त 2021 में हुआ था . उसके बाद कोई बड़ा ट्रांजैक्शन देखने को नहीं मिला है. बैंक के रेवेन्यू लगातार बढ़ रहे हैं. इवन पिछले दो सालों से ऑलमोस्ट जितने थे उतने ही है. और ग्रोथ नहीं है. But स्टेबल जरूर है.
प्रॉफिट Because आप देखो तो बड़ा धमाका प्रॉफिट में किया है. एक हज़ार नौ सौ पैंसठ करोड़ का मुनाफा कमाया था 2022 में . और इस बार पहले ही क्वार्टर में छे सौ करोड़ का उन्होंने प्रॉफिट किया हुआ है. So यही रफ्तार रही तो दो हज़ार चार सौ करोड़ तक का प्रॉफिट आराम से कर सकती है.
यह भी पढ़े :- VIKASH LIFECARE SHARE PRICE में BUYING के मौके बनेंगे ?
Federal Bank Share Price Target Motilal Oswal
Motilal Oswal जी की बात करें तो उनके पोर्टफोलियों में कई सारे शहर से कई सारे Share है. उसमें से एक शेयर है Federal Bank . आप यहाँ पर देख सकते हैं 3.65% की होल्डिंग है फेडरल बैंक में. और अगर हम देखे तो इन्होंने ये जो होल्डिंग हैं, वो लगातार मेनटेन रखी है.
Because आप देखो तो इनकी जो होल्डिंग थी वो पिछले तीन क्वार्टर से 3.65% के आसपास देखने को मिली है. उससे पहले के क्वार्टर में ये 2.80% थी. और उससे पहले 2.40% थी. मतलब उन्होंने अपनी होल्डिंग को बढ़ाया है. Generally कई सारी कंपनीज में हमें देखने को मिलता है की Motilal Oswal ने अपनी होल्डिंग को घटाते बढ़ाते रहते हैं. But फेडरल बैंक में वो केस नहीं है. वो उतनी होल्डिंग को लंबे समय के लिए होल्ड करके चल रहे हैं.
यह भी पढ़े :- BAJAJ HINDUSTAN SUGAR SHARE PRICE BSE क्या चल रहा है
Federal Bank Share Price Target 2025
Federal Bank में अगर आप देखो तो खरीदारी करने का सही मौका है कि नहीं है?
कोई भी रेड फ्लैग नजर नहीं आ रहा है. PE इसका 10 का है. और 86% ऐनालिस्ट कहते हैं खरीदारी करो यहाँ पर. म्यूचुअल फंड के बाद 33.61% की होल्डिंग है. 9.64% डोमेस्टिक इन्स्टिट्यूशन के पास है. 30.74% रिटेल एंड अदर्स के पास देखने को मिल रहा है. फेडरल बैंक डेफिनेटली एक अच्छा बैंक है. बेहतरीन बैंक है. इसमें कोई शक नहीं है.
But मैं इसको लॉन्ग टर्म का बैंक नहीं मानता हूँ. अभी शोर्ट टर्म के लिए मैं इसको प्रिफर करूँगा . Because हम 10 साल का भी ग्राफ देखे तो 127% का ग्रोथ है यहाँ पर. Federal Bank Share 100 रुपये के ऊपर निकलेगा तो प्रॉफिट लेकर भागने वाला मौका होगा. But अगर शेयर आपको अस्सी पचासी के आसपास मिलेगा, तो वहाँ पर खरीदारी के मौके बनेंगे.
यह भी पढ़े :- SUZLON SHARE RATE कहाँ तक जायेगा?
Because हम बात करे डिविडेंट की तो उन्होंने अनाउंस किया है एक रुपया अस्सी पैसे का. But 2021 में बहुत कम डिविडेंड दिया था उन्होंने. सिर्फ सत्तर पैसे का डिविडेंड पे किया था 2020 में .
क्या Federal Bank Long Term के लिए सही है?
फेडरल बैंक अच्छा बैंक है. और सबसे अच्छी बात है कि इनके मार्जिन बहुत तगड़े है. एनपीए उनके ऊपर काफी कम है. तो Federal Bank अभी के लिए मैं कहूंगा की खरीदारी के मौके नहीं है. तो यही कहूंगा आपसे की अभी के लिए अवॉइड करिए फेडरल बैंक को. और जिनके पास है वह चाहे तो सौ रुपए के आस पास या उसके ऊपर जाएगा तो प्रॉफिट लेने के मौके होंगे. ना की खरीदारी के.
So खरीदारी की जो मौके नजर आएँगे वो अस्सी पचासी के आसपास आपको नजर आ सकते हैं. तो Federal Bank Share के बारे में आप क्या सोचते हैं? वो आप मुझे कमेंट में लिख कर बता सकते है. थैंक यू.
FAQ’s Federal Bank Share Rate
- मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा?
- Federal Bank Share Rate की रफ्तार कैसी है?
- Federal Bank Share Price Nse India की Revenue History
- Federal Bank Share Price Target Motilal Oswal
- Federal Bank Share Price Target 2025
- क्या Federal Bank Share for Long Term के लिए सही है?
Disclaimer :-
Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.
यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.
Comments
Post a Comment