ITC Share Rate - अबकी बार 500 पार
आइये जानते हैं ITC Share Rate के बारे में
आज हम बात करने जा रहे हैं ITC Share Rate के बारे में. 285 रुपये के आसपास यह शेयर ट्रेड कर रहा है. 4% की तेजी कल देखने को मिली थी.
बहुत ही बढ़िया तेजी पकड़ी है. अब आईटीसी शेयर मार्केट का बादशाह बन चुका है. Because वो अभी पिछले कुछ महीनों में आप देखो तो इन्फ्लेशन की वजह से और बढ़ते इंट्रेस्ट रेट की वजह से कही ना कही मार्केट में भयंकर गिरावट थी. But इसका असर आईटीसी पे देखने को नहीं मिला.
आगे डिसकस करेंगे कि ITC Share में यहाँ से और ऊपर जाने का दमखम है कि नहीं.
But खरीदारी करी है तो क्या करना चाहिए और लॉन्ग टर्म का क्या वैल्यू यहाँ पर हो सकता है?
So आईटीसी का शेयर 285 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
पिछले एक महीने में अगर हम देखे तो 4.5% का ग्रोथ है. 260 रुपए तक गया जरूर था. Because पिछले एक साल की बात करें तो पिछले एक साल में आईटीसी लिमिटेड के शेयर में 40% का ग्रोथ है.
मोतीलाल ओसवाल जी क्या कहते हैं Current Share Price of ITC के बारे में
मोतीलाल ओसवाल जो है वो खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं. And 335 का टारगेट उनकी तरफ से दिया गया है . So, देखिये 2019 से अगर हम Compare करेंगे तो वो उससे कम प्राइस पर ही ट्रेड कर रहा है आइटीसी का शेयर .
यह शेयर काफी ऊपर था, टूट के बिखरा जरूर But वापस से तेजी देखने को मिली.
ITC में देखा जाए तो लार्ज कैप शेयर है. इनकी रेवेन्यू भी शानदार है.
इनके प्रॉफिट इससे ज्यादा शानदार है.
यह भी पढ़े :- ADANI WILMAR SHARE PRICE -मल्टीबैगर स्टॉक बनने को तैयार
यहाँ पर अगर आइटीसी को लेकर हम बात करने जाए तो
ITC Share Rate को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल की Buying की रिकमंडेशन है और 335 का टार्गेट है.
Because सिर्फ 9% लोग हैं, जो बेचने की बात कर रहे हैं. But 91% लोग कह रही है खरीदो.
ITC Infotech Share का Profit और Price Revenue क्या है
ITC Share का रेवेन्यू पच्चास हज़ार करोड़ से भी कम का रेवेन्यू Financial 2021 में था. But अब वो साठ हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का है. यहाँ पर हम बात करे प्रॉफिट्स की,
तो प्रॉफिट भी हालांकि 2020 में पंद्रह हज़ार पांच सौ पचासी करोड़ का था. 2021 में ये तेरह हज़ार तीन सौ नब्बे करोड़ रहा और 2022 में पंद्रह हज़ार चार सौ पचासी करोड़ .
मतलब पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर है .
Because ITC Share Rate को लेकर अगर हम देखने की कोशिश करें तो खरीदारी करने का सही मौका नहीं है.
ITC Share के डिविडेंड Price Rate क्या है Today
डिविडेंड की बात करें तो डिविडेंट कितना Pay किया है इसने?
2020 में इसने पे किया था दस रुपए पंद्रह पैसे, 2021 में पहले पांच रुपए का पे किया, फिर पांच में पचहत्तर पैसे का पे किया. 2022 में पांच रुपये पच्चीस पैसे का पे किया. फिर छः रुपये पच्चीस पैसे का पे किया. So भाई साहब ये वो कंपनी है जो अब तक बत्तीस तैंतीस रुपए का पिछले तीन साल में डिविडेंट ही पे कर चुकी है. So डिविडेंट के मामले में आईटीसी बहुत ही बेहतरीन है. इसके अलावा बोनस भी कंपनी लगातार पे करती है.
आईटीसी का शेयर भले ही देखने में कम लग रहा है But कई बार बोनस दिया है, कई बार डिविडेंट और हेवी डिविडेंट पे करने वाली कंपनी है.
किसके पास कितनी है होल्डिंग?
But होल्डिंग की मैं बात करू तो 10.09% की होल्डिंग म्यूचुअल फंड के पास है. 32.68% डोमेस्टिक इन्स्टिट्यूशन के पास, जिसमें से भी इन्सुरेंस वालो के पास 21.05% की होल्डिंग है. और Others के पास 11.62% की होल्डिंग है. 11.99% होल्डिंग FII के पास है. And 45.24% की होल्डिंग रिटेलर्स के पास है.
So देखो आईटीसी का शेयर लग रहा है कि ब्रेकआउट की तरफ जाएगा.
Because पहली चीज़ है कि बेचने की जरूरत नहीं है. But जहाँ तक बात है फ्रेश Buying की, तो मेरे हिसाब से जो फ्रेश Buying के मौके यहाँ पर बनेंगे वो है 260, 270 के करीब.
Long Term के लिए कैसा है ITC Share Rate
और कंपनी खराब नहीं है कंपनी के कई ज्यादा बिज़नेस है. लॉन्ग टर्म के लिए मैं इसको Prefer करूँगा.
लॉन्ग टर्म मतलब आने वाले पांच या छह सालों के लिए.
यह भी पढ़े :- WIPRO SHARE PRICE – क्या है बुरी खबर ?DO INVEST OR NOT
रीज़न ये है कि कंपनी का FMCG सेगमेंट काफी तगड़ा है. काफी दमदार है.
और आने वाले दौर में क्या पता, वो डीमर्ज भी हो जाए. उसके अलावा इनका होटल बिज़नेस भी है.
और बीच बीच में कंपनी आपको हेवी डिविडेंड और बोनस भी पे करती नजर आ सकती है.
2016 में इसने आखिरी बार बोनस पे किया था क्या पता 2022 में या फिर 2023 में कंपनी बोनस अनाउंस करती देखने को भी मिल सकती है.
और डीमर्ज का प्रोसेस भी शायद हो सकता है. But आप इन के बिज़नेस को एक बार देखिए, इनकी प्रोडक्ट्स को एक बार देखें ,इनके रिवेन्यू उनका प्रॉफिट एक बार देखिए.
डेफिनिट्ली कंपनी खराब नहीं है, बेहतरीन कंपनी है और जब भी ITC Share Rate टूटेगा खरीदारी के मौके बनेंगे.
So ITC Limited के बारे में आप क्या सोचते हैं? वो मुझे कमेंट में बताइए. Thank You.
Disclaimer :-
Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.
यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.
Comments
Post a Comment