Bajaj Hindustan Sugar Share Price BSE क्या चल रहा है
आज हम बात करने जा रहे हैं Bajaj Hindustan Sugar Share Price BSE के बारे में. देखिए 12 रुपए से भी कम कीमत पर यह शेयर ट्रेड कर रहा है. और अभी बहुत ज्यादा चर्चा इसकी इसलिए भी हो रही है, Because इनके ऊपर जो कर्जा है. वो बहुत ज्यादा चढ़ चुका है.
जिन किसानों से उन्होंने गन्ना खरीदा और गन्ना किसानों का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है.
और ये जो रकम है, ये बहुत बड़ी रकम है.
और अभी इनको लेकर किसानों ने इनके खिलाफ़ आंदोलन करने की भी धमकी दी है.
आगे डिसकस करेंगे सारी चीज़ो के बारे में और ये भी बात करेंगे कि बजाज हिंदुस्तान शुगर में खरीदारी के मौके है कि नहीं?
Bajaj Hindustan Sugar Share अभी किस Price BSE पर Trade कर रहा है
So ये जो Share है, वो ट्रेड कर रहा है 12 रुपये से भी नीचे.
और एक महीने में अगर हम देखे तो 5% का ग्रोथ जरूर है.
और तेज़ी भी बनी थी. But जैसे ही खबरें आना शुरू हुई वापस टूट गया. और ये जो खबरें आ रही हैं, उनके दो मायने निकाले जा रहे हैं.
पॉज़िटिव भी है और एक नेगेटिव भी हैं.
नेगेटिव ये है की इतना सारा कर्जा है कैसे चुकाएंगे.
और पॉज़िटिव ये है कि कंपनी विचार कर रही है कि जो NPA है, ये सारा उस को रिस्ट्रक्चर किया जाए. Debt को रिस्ट्रक्चर की जाए.
अब वो होगा की नहीं, वो भी आने वाले दिनों में देखना होगा.
और कई सारे बैंको का पैसा लगा है. जिसमें SBI सबसे ज्यादा पैसा इनको दिया है.
और PNB और SBI का सबसे ज्यादा पैसा इन्कम इस कंपनी में लगा हुआ है.
यह भी पढ़े :- CURRENT SHARE PRICE OF ZOMATO : क्या आप भी ख़रीदे हो?
यहाँ पर अगर हम बात करने जाए Bajaj Hindustan की तो पिछले एक साल में 40% तक टूट चुका है .
इससे पहले भी Share 12 रुपए के आस पास पहुंचा था और बहुत बड़ी रफ्तार पकड़ी थी. But अब वापस टूट रहा है ,और अभी जिस लेवल पर ट्रेड कर रहा है, वह पिछले एक साल का सबसे बड़ा लो है. उसी के आस पास ही है.
Bajaj Hindustan Sugar Share Rate का पिछले 5 साल का ब्यौरा
यहाँ पर बात करें पिछले 5 साल की तो कंपनी ढ़ाई रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. बाद में एक Sharp तेजी देखी. बात करे तो शुगर सेक्टर जब भाग रहे थे, तब ये तीस रुपए तक भी पहुंचा था.
और शुगर Shares के भागने की वजह एथनॉल थी.
डेफिनिट्ली हम जानते हैं की और शुगर का जो भी प्रॉडक्ट होता है, वो एथनॉल होता है. और इसकी वजह से तेज़ी आयी थी. Because सरकार ने कई ज्यादा इनको फैसिलिटीज भी वहाँ पर दी थी चुनाव को लेकर. So ज़ाहिर सी बात है भागना शुरू होगा ही. But अब वहाँ पर आपको गिरावट देखने को मिल रही है. और बजाज हिंदुस्तान शुगर की हालत उतनी अच्छी नहीं है.
और यहाँ पर SEBI ने उनके ऊपर अगर दस लाख की पेनल्टी भी लगाई है. Because दस लाख की पैनल्टी छोटी है. But दिक्कत यहाँ पर ये भी है कि बजाज हिंदुस्तान की जो कार्ययोजना है, वह गन्ना विभाग ने खारिज कर दी है.
यह भी पढ़े :- WIPRO SHARE PRICE NSE INDIA : क्या है बुरी खबर ?
आइए जानते हैं Bajaj Hindustan Sugar Share के Price के साथ साथ उसकी History
क्या होगा इसका आने वाले दिनों में जिसका फ्यूचर खतरे में है.
अब देखो कई सारी बैंको का भी पैसा फंसा है, जिसमें से सबसे ज्यादा पैसा अगर किसी का फंसा हो तो वह SBI है. जिसमें SBI का एक हज़ार दो सौ चार करोड़ और PNB एक हज़ार नब्बे करोड़ के आसपास,
फिर आता है Indian Bank जो पांच सौ ग्यारह करोड़ के आसपास है.
एक पॉज़िटिव चीज़ ये है की रिस्ट्रक्चर की कोशीश कर रहे हैं.
ये होगा कि नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. But बहुत सारा पैसा चुकाना है इनको.
यहाँ पर देखा जाए तो स्मॉलकैप कंपनी ये.
पांच हज़ार तीन सौ चालीस करोड़ मार्केट कैप है.
वहीं छोटी सी कंपनी है. वॉल्यूम इसका पैंतालीस लाख के आसपास देखने को मिल रहा है.
हालांकि मार्च क्वार्टर में रेवेन्यू अगर आप देखो तो सिर्फ एक हज़ार छे सौ इक्कीस करोड़ का ही इनका रेवेन्यू था.
दूसरी ओर प्रॉफिट साठ करोड़ का था इनका. But अब वो आएगा की नहीं ये बहुत बड़ी बात है. Because बहुत सारा पैसा इनको चुकाना पड़ सकता है.
सबसे ज्यादा बिकवाली Bajaj Hindustan Sugar Share Price के गिरने से NSE शेयर में गिरावट
Bajaj Hindustan के Share में मार्च में, क्या है कि कंपनी की जो कनेक्टेड पर्सन है, उनकी तरफ से बिकवाली हुई थी.
हालांकि खरीदारी भी हुई थी. उतनी ऐक्विज़िशन भी किए गए थे. But बिकवाली ज्यादा देखने को मिली . But अगर आप देखोगे तो कंपनी ने जो नतीजे है मार्च के, वो ठीक ठाक थे. उतने खराब नहीं कह सकते हो आप इसको.
लेकिन दिक्कत यहाँ पर ये आ रही है, कंपनी के जो रेवेन्यू हैं वो लगातार टूट रहे हैं.
यह भी पढ़े :- YES BANK SHARE RATE TODAY : उड़ने को तैयार
Because जो रेवेन्यू 2019, 2020 और 2021 में छे हज़ार छे सौ करोड़ के आसपास हुआ करते थे .
आज वो पांच हज़ार पांच सौ करोड़ के आसपास देखने को मिल रहे हैं .और जो प्रॉफिट, हालांकि कंपनी प्रॉफिट में है ही नहीं. 2018 से लेकर अब तक कंपनी लॉस में ही है.
Because जो बड़ी दिक्कत है यहाँ पर, वो यह है कि प्रमोटर होल्डिंग.
प्रमोटर होल्डिंग प्रमोटर के पास 25% से भी कम की होल्डिंग है .
But सारे के सारे Share गिरवी भी पड़े हुए हैं. यहाँ पर म्यूचुअल फंड भी ज़ीरो है. और डोमेस्टिक इन्स्टिट्यूशन ने बड़ा गेम खेला, पहले 26% से भी ज्यादा की होल्डिंग थी और आज वो 19% पर आ चुकी है.
But जो खरीदारी यहाँ पर हुई है, वो सिर्फ रिटेल वालों की तरफ से हुई है.
Because पहले जो 30% की होल्डिंग थी. अब वह 30% से हो गए 40% हो गई.
क्या Bajaj Hindustan में खरीदारी के मौके बन सकते हैं?
So पहली चीज़ ये कि खरीदारी के मौके नहीं बन रहे हैं यहाँ पर. और काफी लोग कहेंगे कि मौके बन रहे हैं.
यहाँ से रिस्ट्रक्चर होगा. But इतना सारा कर्जा है इनके ऊपर. तो कंपनी में यहाँ पे री स्ट्रक्चर अगर होगा भी तो बैंक का हो सकता है.
But जिन किसानों को पैसा चुकाना है उनका कैसे करेंगे?
यह भी पढ़े :- ADANI POWER SHARE RATE : सबका पैसा डबल होगा
Because अभी के लिए Bajaj Hindustan Sugar Share Price Nse को देखते हुए खरीदारी करने लायक शेयर नहीं है.
और अगर आप देखो तो ये जो डोमेस्टिक इन्स्टिट्यूशन्स है, ये ऐसे ही नहीं बेच रहे हैं. पिछले कुछ क्वार्टर से लगातार बेच रहे हैं.
और खरीदारी कर रहे हैं रिटेल इन्वेस्टर्स.
So यही कहूंगा अभी के लिए बजाज हिंदुस्तान में, कि अवॉइड करिए.
चीजें अभी भी उतनी ज्यादा क्लियर नहीं है कि आप रिस्क लेने के लिए बैठ जाए. यहाँ पर Avoid करेंगे तो फायदे में रहेंगे.
So बजाज हिंदुस्तान शुगर के बारे में क्या सोचते हैं, वो भी मुझे कमेंट लिखकर बता सकते है. थैंक यू
FAQ Bajaj Hindustan Sugar Share Price BSE
- Bajaj Hindustan Sugar Share Rate का पिछले 5 साल का ब्यौरा
- Bajaj Hindustan Sugar Share के Price के साथ साथ उसकी History
- सबसे ज्यादा बिकवाली Bajaj Hindustan Sugar Share Price के गिरने से NSE शेयर में गिरावट
- Bajaj Hindustan Sugar Share Nse में खरीदारी के मौके
Disclaimer :-
Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.
यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.
Comments
Post a Comment