Current Share Price of Zomato : क्या आप भी ख़रीदे हो?

आइये जानते हैं Current Share Price of Zomato के बारे में

आज हम बात करने जा रहे हैं Current Share Price of Zomato के बारे में. So देखिये Zomato का जो Share है ये 55 रुपये से भी नीचे पहुँच चुका है. एक बहुत बड़ी रफ्तार हमने देखी. इसके IPO के बाद इसमें लगातार गिरावट देखी.

But फिर पिछले कुछ दिनों में तेजी जरूर देखने को मिली थी Short Term के लिए. But अब दुबारा टूट रहा है. आगे डिसकस करेंगे Zomato में क्या पोटेंशिअल है की नहीं. लॉन्ग टर्म के लिए ऊपर जाने का और क्या क्या चैलेंजेस ये कंपनी फेस कर रही है.

और हाल फ़िलहाल में कौनसी कंट्रोवर्सी इनके साथ जुड़ी हुई हैं.

So Zomato का जो Share है, ये ट्रेड कर रहा है 55 रुपए के आस पास.

और एक महीने में अगर हम देखें तो 18% की गिरावट है.

जोमैटो में गिरावट आई है जरूर. 70 से एक झटके में टूट गया , But अब थोड़ा सा कंसोलिडेट कर रहा है .

सपोर्ट बनाने की कोशीश कर रहा है 50 से 55 के बीच में .

यहाँ पर अगर आप देखो तो IPO के बाद जो तेज़ी बनी थी, शानदार रैली थी. ये 160 के करीब पहुंचा उसके बाद लगातार टूटना शुरू हुआ.

आइये जानते हैं Share Value of Zomato के बारे में

Zomato में अगर आप देखोगे तो वॉल्यूम्स अच्छे हैं.

दो करोड़ से भी ज्यादा की वॉल्यूम Share में ट्रेड हो रहे हैं. But कंपनी का जो रेवेन्यू है वो बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है.

मार्च क्वार्टर में जो Revenue आया था, वो एक हज़ार दो सौ ग्यारह करोड़ का था. But लॉस हुआ था तीन सौ साठ करोड़ का.

कंपनी के बारे में अगर हम बात करें तो 13% लोग कह रहे हैं बेच दो, और 75% लोग कह रहे हैं खरीदो. और 12% लोग कह रहे हैं होल्ड करो.

कंपनी के रेवेन्यू पर अगर आप नज़र करोगे तो बहुत तेजी से इन्क्रीज़ आया है.

तीन हज़ार छह सौ ग्यारह करोड़ का रेवेन्यू और अभी ये और बढ़ेगा.

क्या Zomato में खरीदारी करना सही होगा ?

यहाँ पर Current Share Price of Zomato को लेकर देखे तो खरीदारी करने के सही मौके नज़र आ रहा है. 76% एनालिस्ट आपको खरीदारी करने की सलाह यहाँ पर देते हुए नजर आ रहे हैं .रीज़न है की अब शायद सस्ता हो चुका है.

Zomato को लेकर अगर आप देखो तो रिटेल इनवेस्टर के बाद ज्यादा बहुत होल्डिंग नहीं है, 3.52% की होल्डिंग है.

और Other पार्टी के पास 82.9% होल्डिंग लेकर बैठी हुई है. यहाँ पर कोई बड़ा प्रमोटर है ही नहीं. 2.2% म्यूचुअल फंड के पास है.

यह भी पढ़े :- WIPRO SHARE PRICE – क्या है बुरी खबर ?

जोमैटो को लेकर में एक ही चीज़ कहूँगा अभी के लिए की, हाँ बहुत रिस्की शेयर है. Because आप यहाँ पर खरीदारी भी करते हैं तो आपको इस चीज़ को समझना होगा कि इस मार्केट में कॉम्पिटिशन ज्यादा है. कल को कोई बड़ा प्लेयर आगे अच्छे डिस्काउंट के साथ आ गया तो कस्टमर वहीं चला जाएगा. So इनको डिस्काउंट देते रहना पड़ेगा. अपने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए, अपने कस्टमर्स को बनाए रखने के लिए.

जोमैटो को बहुत ही वक्त लगेगा इनको प्रॉफिटेबल होने में. इतनी जल्दी प्रॉफिट तो नहीं हो पायेगा इस कंपनी में. But हाँ, अगर सस्ता मिलता है तो मौके बन सकते हैं. But हेवी इन्वेस्ट कभी भी नहीं करना चाहिए. जोमैटो में हल्का फुल्का निवेशक 50 रुपये के आसपास अगर जाता है, So वहाँ पर हल्का फुल्का निवेश कर सकते हो.

Current Share Price of Zomato Long-Term के लिए कैसा है ?

और मैं Current Share Price of Zomato को देखते हुए लॉन्ग टर्म के लिए रिकमंड अभी के लिए नहीं कर रहा हूँ. Because देखो सिचुएशन हमें क्वार्टरली यहाँ पर समझनी पड़ेगी. हर बार की कंपीटिशन में कहाँ पर है ये और किस पोजिशन पर है.

ये Zomato कंपनी अच्छी है नो डाउट. But यहाँ पर तो यही कहूँगा 50 रुपये के आसपास हल्का फुल्का निवेश कर सकते हो .बहुत हेवी इन्वेस्ट कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इस तरह की कंपनियां लॉन्ग टर्म तक टिकेगी कि नहीं यह कहना मुश्किल होता है.

So, आप Zomato share के बारे में क्या सोचते हो हमें लिखकर बताइए. Thank You.

Disclaimer :-

Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.

यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.

Comments

Popular posts from this blog

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online

How to Project a Mobile Screen on the Wall Without a Projector Source

Paise Kamane Wala Games (पैसे कमाने वाला गेम्स)