Adani Power Share Rate : सबका पैसा डबल होगा
क्या है Adani Power Share Rate Target
आज हम बात करेंगे Adani Power Share Rate के बारे में. 272 रुपए का शेयर है. आज बाजार में हल्की तेजी वापस लौटी जरूर है. पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा पिटाई हो रही है मार्केट में और अदानी ग्रुप की भी पिटाई हो रही है. आज तेजी अदानी के सभी Share में देखने को मिली है. आगे हम डिसकस करेंगे कि अदानी पावर 272 का है. क्या इस प्राइस पर ये खरीदारी के लिए योग्य है कि नहीं .
So पिछले एक महीने में Adani Power में 2% का ग्रोथ है.
इस बीच 340 रुपये तक पहुँच गया था यह शेयर. But टूटकर बिखरा तो ये 265 पे गया था ये कल. और आज तेजी देखने को मिली है. एक साल की अगर हम बात करें तो 94% का ग्रोथ है. और एक वक्त था जब 73 रुपया का ये शेयर हुआ करता था. बाद में लंबे समय तक ये 100 रुपये की रेंज में अटकता रहा .
फिर जब फटा तो इतनी बड़ी तेजी की, 340 तक चला गया.
So अदानी पावर को लेकर मैं देखूं तो मुझे लगता है कि जीस प्राइस पे अभी ट्रेड कर रहे हैं, वहाँ से और करेक्शन आना चाहिए.
क्या रही अब तक की Share Value of Adani Power
यहाँ पर ये बहुत ही कम वक्त में यह बहुत ज्यादा रफ्तार पकड़ चुका है.
यह शेयर 2020 में 30 रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा था.
Because तब से लेकर अब तक बहुत बड़ी रफ्तार ये दिखा चुका है. और ऐसी रफ्तार आज से पहले Adani Power में देखने को नहीं मिली. अदानी ग्रुप की सभी कंपनियों में जीस तरीके की तेजी पिछले दो सालों में देखने को मिली है, ऐसी तेजी आज से पहले कभी नहीं देखने को मिली.
अदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज में अदानी को लेकर अगर आप देखा जाए तो कई सारे प्रोजेक्ट इस कंपनी को मिल रहे हैं. और कई सारे अलीगेशंस भी इन्हीं के ऊपर लग रहे हैं.
हाल फिलहाल का एक अलीगेशंस लगा है श्रीलंका से.
आइये जानते हैं Current Share Price of Adani Power के बारे में
अदानी पावर को लेकर अगर हम देखें तो लार्ज कैप शेयर है. एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का इसका मार्केट कैप है. वॉल्यूम देखें तो एक, करोड़ पच्चीस लाख से भी ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिले.
बड़ी क्वांटिटी में शेयर आज ट्रेड कर रहे हैं.
अदानी के पिछले क्वार्टर में अगर आप देखो तो कंपनी का रिवेन्यू था, दस हज़ार छे सौ करोड़ का. प्रॉफिट था चार हज़ार छे सौ करोड़ से भी ज्यादा का. रीज़न ये था कि कंपनी का कई सारा जो पेमेंट था वो ड्यू था. मतलब आ नहीं रहा था. Because वो एक एक ही क्वार्टर में बहुत सारा पैसा आ गया. और हालांकि राजस्थान से एक बहुत बड़ा पैसा आया था. But कोर्ट में केस भी चल रहा था और सुप्रीम कोर्ट ने बोला भी था की पैसा चुकाना है इनको.
तो पैसा चुकाया.
यह भी पढ़े :- WIPRO SHARE PRICE – क्या है बुरी खबर ?DO INVEST OR NOT
But पर अब ये मत मान लेना कि अगले क्वार्टर में भी इतना ही प्रॉफिट होगा, नहीं होने वाला है.
अगले क्वार्टर में प्रॉफिट कम होगा इनका. But कंपनी लॉस में थी, लॉस में से प्रॉफिट में आई है.
यह बहुत बड़ी बात है. Adani Power Share Rate को लेकर अगर आप देखोगे तो कंपनी के रेवेन्यू में तो इतना बड़ा फर्क नहीं पड़ा है. रेवेन्यू छब्बीस हज़ार करोड़ का 2020 में भी था, 2021 में भी था .और सत्ताईस हज़ार करोड़ हुआ हैं 2022 में.
मतलब थोड़ा सा ही बढ़ा है. But देखो फ्यूचर प्रोस्पेक्ट पे बहुत बड़ा ग्रोथ आया है .
किस तरीके से ये कंपनी अठारह उन्नीस और बीस में लगातार लॉस में एक बड़े लॉस में थी.
Nse Adani Power को अब तक क्या क्या प्रोजेक्ट मिले हैं
और आने वाले दौर में डेफिनेटली अदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के पास पावर सेक्टर को लेकर कई सारे प्रोजेक्ट हैं.
बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं इनके पास. और बड़े प्रोजेक्ट इनको मिलेंगे फ्यूचर में. तो आने वाला जो दौर होगा उसमें अदानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ को कई सारे प्रोजेक्ट मिलने वाले हैं.
आने वाले दौर में जीस तरीके से बिजली का जो कन्सम्शन बढ़ रहा है उसको देखते हुए सरकार भी जो है वहाँ कई सारी जगहों पर इनको प्रोजेक्ट भी दे रही है. मैंने पहले भी कहा था मैं अब भी कहूंगा कि जो पावर सेक्टर है, वहाँ पर आप ये मत सोचिए की आप किसी भी कंपनी में पैसा लगाएंगे.
AdaniPower के अलावा और कौन से पावर सेक्टर अच्छी है
पैसा बन जाएगा, तीन कंपनियों में पैसा बनेगा,
एक होगी अदानी पावर, अदानी ग्रीन एक होगी, और टाटा पावर. अदानी ग्रीन तुम्हें खरीदारी की सलाह कभी नहीं दूंगा क्योंकि ये शेयर बहुत भाग चुका है. So अदानी ग्रीन को भूल जाओ.
टाटा पावर है, अदानी पावर है और फ्यूचर में मुकेश अंबानी आ रहे हैं इस सेक्टर में . But जीस तरीके की रफ्तार अदानी पावर में पिछले कुछ महीनों में देखने को मिली है, डेफिनिट्ली ये वो लेवल्स नहीं है जहाँ पर अब जाकर खरीदारी कर लो.
वो भी ऐसे माहौल में जहाँ पता है कि इन्फ्लेशन बढ़ रहा है.
जहाँ पता है कि फेड अपने इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने वाली है. मार्केट में थोड़ा सा प्रेशर बनेगा.
Adani Power Share Price Target 2022 in inr को देखते हुए अभी पैसा लगाना चाहिए
So ऐसे माहौल में उन कंपनी में पैसा नहीं लगाना चाहिए.
यह भी पढ़े :- ADANI WILMAR SHARE PRICE -मल्टीबैगर स्टॉक बनने को तैयार
ऑलरेडी काफी दौड़ चुकी है. But हाँ इन पर नजर होनी चाहिए क्योंकि नीचे के लेवल पर जब भी ये टूटेगा, बहुत बढ़िया मौका होगा. Because फ्यूचर इसका शानदार है. कई सारे प्रोजेक्ट इनको मिल रहे हैं. But Adani Power Share Rate में अगर ढ़ाई सौ रुपए के नीचे जाता है तो इनीशियली Buy का मौका आ सकता है. मतलब ढ़ाई सौ रुपए के आसपास जाए तो थोड़ी सी क्वांटिटी ऐड करो बाकी की क्वांटिटी अगर मार्केट की और ज्यादा खराब हालत होती है.
और 200 तक जाता है अदानी पावर, तब आप वहाँ पर ऐवरेज कर सकते हो.
तो Adani Power को लेकर खरीदारी करी है बने रहो. भागने की जरूरत नहीं है अभी के लिए. But जहाँ तक बात है फ्रेश Buying की, तो मैं करूँगा 250 रुपए के नीचे. वो भी थोड़ी सी क्वांटिटी. Because ऑलरेडी काफी दौड़ चुका है.
Adani Power Share में Today Rate के हिसाब से किसके पास कितनी है होल्डिंग
दूसरी तरफ इसकी होल्डिंग पैटर्न अगर आप देखें तो 75% की होल्डिंग है.
प्रमोटर, म्यूचुअल फंड और डोमेस्टिक वाले हाथ नहीं डाल रहे हैं यहाँ पर.
यहाँ पर FI 16% की होल्डिंग लेकर बैठी जरूर हैं, But इनके ऊपर भी कहीं ज्यादा Questions उठे थे. Because कई सारे FI का ऐडरेस एक ही थे. कई सारे ऑफर्स ऐसे थे जिन्होंने सिर्फ अदानी ग्रुप कंपनी में निवेश किया हुआ था. तो कहीं ज्यादा Questions उनके ऊपर उठे थे. But डेफिनिट्ली कुछ होने वाला है.
कुल मिलाकर यही कहूंगा कि बहुत सारी होल्डिंग FI और प्रमोटर मिलकर होल्ड कर रहे हैं.
रिटेल वालों के पास बहुत कम होल्डिंग है. और आने वाले दौर में सप्लाई और डिमांड वाला खेल है. जहाँ पर ओवरऑल इतना ही कहूंगा Adani Power Share Rate में अभी मौका नहीं है. मार्केट में गिरावट आती है तो डरने वाली बात नहीं है बल्कि खरीदारी के मौके ढूंढने चाहिए.
क्योंकि जब भी मार्केट टूटेगा उससे ज्यादा रफ्तार से भागेगा.
So आपलोग अब हमें ये बताओ कि किनके पास Adani Power का शेयर कितने Quantity में है. Thank You.
Disclaimer :-
Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.
यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.
Comments
Post a Comment