Suzlon Share Rate कहाँ तक जायेगा?

आज हम बात करेंगे Suzlon Share Rate के बारे में. 6.50 रुपए का Share है. इस शेयर के बारे में एक बड़ी खबर निकलकर आई थी.

हालांकि ये थोड़ी पुरानी खबर है. But इस खबर की क्या मायने निकलते हैं, उसके बारे में हम डिसकस करेंगे और Suzlon का क्या फ़्यूचर हैं उसके बारे में भी डिसकस करेंगे.

Suzlon Share Rate का टारगेट 1 रुपया या 100 रुपये?

So Suzlon का Share जो है वो हाल फिलहाल में ट्रेड कर रहा है 6.50 रुपए के आसपास .

और अगर हम बात करें पिछले एक महीने की ,तो एक महीने में ये 21 से 22% तक टूट चुका है.

और लगातार टूट रहा था. थोड़ा सा बाउंस बेक आया. हालांकि ये टेंपरेरी बाउंस बेक था. फिर ये टूट गया.

But अगर आप लॉन्ग टर्म का ग्राफ देखोगे तो ये Share टूटा ही है. ये Share 95% तक का पैसा डुबो दिया है.

और डेफिनिट्ली ये Long Term का Share तो कतई नहीं है. Because जिस Sector से कंपनी बिलौंग करती है, उस सेक्टर में हेवी कॉम्पिटिशन अब आनेवाला है.

ये जो हम Green Energy की बात करते है, डेफिनिट्ली वहाँ पर बड़े कॉम्पिटिशन आपको फ्यूचर में देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़े :- IRFC SHARE RATE : रेलवे सेक्टर अब बड़ा खेल करेगा

जैसे टाटा है, अदानी है, अंबानी भी एंट्री कर ही रहे हैं वहाँ पर. So डेफिनिट्ली काफी बड़ी Competition होगी वहाँ पर. और ये जो छोटी छोटी कंपनियां हैं, वो बाद में बिकेगी.

Because आप देखो तो Suzlon मिडकैप Share है. छे हज़ार छे सौ पैंतीस करोड़ के आसपास इसका मार्केट कैप है.

वॉल्यूम दो करोड़ का है.

और उसी में बहुत बड़ी क्वांटिटी में Shares के ट्रेड होते नजर भी आ रहे हैं. But दिक्कत यह है कि कंपनी का बहुत सारा जो पैसा है, वो Debt के तौर पर जा रहा है.

और कंपनी लॉस में है.

Suzlon Energy Share Rate का Value कम होने के कारण

कंपनी के ऊपर कर्जा कहीं ज्यादा है.

और दिक्कत यह है कि कंपनी अगर दस रुपये कमाती भी है तो कर्ज के तौर पर उनको बारह तेरह रुपए चुकाने पड़ते हैं. तो प्रॉब्लम वही आती है.

Because प्रमोटर की होल्डिंग अगर आप देखो तो वो कम हुई है.

मई में जो 15.25% थी, वह घटकर 14.2 % हुई है. But जून में कुछ गेम हो गया और वो गेम था इनसाइडर का.

और यहाँ पर अगर हम बात करने जाए Suzlon के बारे में तो 23% लोग कह रहे हैं कि बेचो. बाकी हर कोई कह रहा है खरीदारी करो. यहाँ पर कंपनी के रेवेन्यू में बहुत बड़ा जम्प था. ये तीन हज़ार तीन सौ करोड़ के रेवेन्यू छे हज़ार छह सौ करोड़ पर पहुँच चूके हैं. डबल हो चूके हैं. ऑलमोस्ट दो हज़ार.

यह भी पढ़े :- TRIDENT SHARE RATE – जल्दी खरीद लो वरना पछताओगे

Suzlon Share Rate में 2021 और 2022 की अगर हम कंपेयर करें तो और प्रॉफिट की जहाँ तक बात है, कंपनी लॉस में वन सिक्सटी सिक्स करोड़ का लॉस इन्होंने दिखाया है. और पिछले क्वार्टर में तो दो सौ करोड़ से भी ज्यादा का लॉस दिखा दिया था. But हम एक्सपेक्ट करेंगे कि यह फ्यूचर में प्रॉफिट में आ जाए. But चैलेंजेस बहुत ज्यादा है.

Suzlon Share Rate में Today और Future कैसा है?

Company के फ्यूचर में कॉम्पिटिशन भी जो है वो बढ़ने वाली है. यहाँ पर खरीदारी करने का सही मौका है. और कोई भी रेड फ्लैग नजर नहीं आ रहा है. और जून में बड़ी खरीदारी इनके द्वारा देखने को मिली. So देखना रहेगा की Suzlon में क्या चेंजस हुए है.

But अगर आप देखने की कोशिश करें तो अदर 35.35% की होल्डिंग लेकर बैठी हुई है.

और रिटेल वालों के पास 26% की होल्डिंग है . और Other डोमेस्टिक ने बहुत बड़ी खरीदारी करी, 11.65% की होल्डिंग बढ़के हुई 16.32%.

So कुछ ना कुछ चल रहा है.

जो इतना बड़ा खरीदारी डोमेस्टिक वालों की तरफ से भी हो रही है. तो डेफिनेट्ली अगर हम बात करने जाए तो इस शेयर में अगर आप देखेंगे तो इस क्वार्टर में पिछले तीन महीनों में डेफिनेटली खरीदारी ज्यादा हुई जरूर है. लेकिन उससे पहले के क्वाटर्स में बिकवाली ज्यादा थी.

यह भी पढ़े :- ADANI WILMAR SHARE PRICE IN GREY MARKET : मल्टीबैगर

शेयर सोल्ड की अगर हम बात करें तो साढ़े चार करोड़ से भी ज्यादा के शेयर बेचे गए. जबकि छह से नौ महीने की बात करें तो छे से नौ महीने में अगर आप देखे तो ग्यारह लाख सत्तर हज़ार शेयर्स बेचे गए. उससे पहले की अगर हम बात करें, तीन से छह महीने की तो पंद्रह लाख के आसपास शेयर बेचे गए. पिछले तीन महीने में अगर आप देखो तो सिर्फ एक लाख शेयर बेचे गए हैं. But उसके सामने सोलह लाख अस्सी हज़ार शेयर खरीदे गए हैं. तो ये बहुत बड़ा चेंजेस देखने को मिला है.

क्या Suzlon Share Rate में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी?

अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि क्या यहाँ से सिचुएशन चेंज होगी या नहीं.

तो Suzlon Energy Company कोई अफलातून कंपनी नहीं है.

But हाँ, बहुत ही ज्यादा दिक्कतों से घिरी हुई है. और कंपनी में जहाँ तक खरीदारी की मैं बात करूँगा तो, जो Suzlon Share के Rate में खरीदारी का लेवल है, वो मुझे लगता है कि पांच रुपए के आस पास अगर शेयर होगा, तो खरीदारी के मौके बनेंगे. उससे महंगा खरीदारी के मौके नहीं बनते नजर आ रहे अभी के लिए.

यह भी पढ़े :- ADANI POWER SHARE RATE : सबका पैसा डबल होगा

और डेफिनिट्ली देखो यार, जिन लोगों ने रिस्क लिया है खरीदारी करने को लेकर, अब हो सकता है कि कल को तेजी आए. मैं कहूंगा आपसे कि अगर आप Buying करने की सोच भी रहे हैं तो बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट कभी मत करिएगा. और खास करके इस प्राइस पर तो नहीं.

But पांच रुपए के आसपास मिले तो हल्का फुल्का निवेश अगर करना चाहो तो वहाँ पर कर सकते हो.

उससे महंगा नहीं. और कंपनी अपने आप में दोबारा बेहतर होती है तो ही ग्रोथ नजर आएगा. अगर चीजें बेहतर नहीं हो पाई तो ये बर्बाद भी हो सकती है. तो उस रिस्क को याद जरूर रखियेगा. So Suzlon Share के बारे में आप क्या सोचते हैं, वो भी मुझे कमेंट में लिख कर बता सकते है. Thank You.

FAQ’s Where will the Suzlon price go?

  • इसकी सारी जानकारी Suzlon Share Rate के बारे में ऊपर बतायी गई है.
  • Suzlon Energy Share Rate का Value कम होने के कारण के बारे में जानकारी दी गई है.
  • Suzlon में Today और Future कैसा है?

Disclaimer :-

Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.

यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.

Comments

Popular posts from this blog

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online

How to Project a Mobile Screen on the Wall Without a Projector Source

Paise Kamane Wala Games (पैसे कमाने वाला गेम्स)