Wipro Share Price NSE India : क्या है बुरी खबर ?

अभी और कितनी गिरावट बाकि है Wipro Share के Price NSE India में

आज हम बात करने जा रहे हैं Wipro Share Price Nse India के बारे में. 420 रुपये के आसपास शेयर ट्रेड कर रहा है. इस Share में तेजी आई है. हालांकि आज बाजार में तेजी जरूर देखने को मिली थी.

So 420 रुपये का शेयर है विप्रो का और एक महीने में अगर हम देखें तो Wipro के Share में 10% की गिरावट है. Because 475 से 405 तक गया था. तेजी आई, और अभी देखा जाए तो कंसोलिडेट कर रहा है. 420 रुपये के आसपास तेजी और गिरावट दोनों ही देखने को मिली है Wipro में.

But आप एक साल की बात करें तो गिरावट ज्यादा है. 20% से भी ज्यादा की गिरावट है . 720 रुपये के आसपास शेयर था और टूट के बिखरा फिर थोड़ा सा कंसोलिडेट किया और तेज़ी आयी.

So उसके बाद हम सबने देखा कि रशिया यूक्रेन क्राइसिस ने IT Sector की सबसे ज्यादा पिटाई करी.

उसके बाद बढ़ते इंट्रेस्ट रेट ने भी IT कंपनियों की हालत खराब हो गई.

Wipro Share Returns in Last 10 Years

यहाँ पर अगर हम Wipro के बारे में बात करने जाए तो पिछले पांच साल में Wipro के Share Price Nse India में 115 से 116% का ग्रोथ है. But लंबे समय तक ये Move ही नहीं किया था.

लगभग ये उसी रेंज में था. हाँ थोड़ी बहुत तेज़ी जरूर थी लेकिन वापस वहीं पर आ गया था.

और लॉन्ग टर्म में अगर आप देखोगे तो भले ही आपको दो हज़ार नौ सौ पचास परसेंट का ग्रोथ लगे.

But हम एक Example हमेशा देते है की अगर आज से चालीस साल पहले अगर आपने Wipro में दस हज़ार रुपए का भी निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत एक हज़ार पांच सौ करोड़ होती. Because अब काफी लोग यह भी कहते हैं कि दस हज़ार की कीमत, चालीस हज़ार मतलब चालीस साल पहले बहुत ज्यादा थी.

लेकिन उतनी भी ज्यादा नहीं थी जितनी आज पंद्रह सौ करोड़ की है.

यह भी पढ़े :- ITC SHARE PRICE – अबकी बार 500 पार

विप्रो को लेकर अगर हम यहाँ पर एक और चीज़ देखने की कोशीश करें तो लार्ज कैप शेयर है.

दो लाख बत्तीस हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का इसका मार्केट कैप है. वॉल्यूम फिफ्टी थ्री लाख के आसपास देखने को हमें मिल रहे हैं. इतना ही नहीं कंपनी में प्रमोटर से लेकर बड़े फंड हाउस की बहुत अच्छी होल्डिंग भी है.

और नतीजे इनके शानदार आ रहे थे.

आइये जानते हैं Wipro us Share Price के बारे में

पिछले क्वार्टर में बीस हज़ार आठ सौ साठ करोड़ का इनका रेवेन्यू है.

और प्रॉफिट देखें तो तीन हज़ार पचासी करोड़ के आसपास का है. But अब हो सकता है कि अगले क्वार्टर में, जून में थोड़ी सी गिरावट, प्रॉफिट में और रेवेन्यू में देखने को मिल सकती है.

आने वाले कुछ दिनों में तो डेफिनेटली दिक्कत में हैं कंपनियां, लेकिन उतनी बड़ी दिक्कत नहीं है कि कंपनी सर्वाइव ही ना कर पाए.

So 13% लोग कह रहे हैं कि बेचो और 81% लोग कह रहे की खरीदो और 6% लोग कह रहे की होल्ड करो .

यहाँ पर Wipro में अगर आप देखो तो रेवेन्यू में बहुत बड़ा जम्प आया है.

2021 फाइनैंशल ईयर में जो रेवेन्यू सिक्सटी टू थाउज़न्ड करोड़ का था ,आज वो सेवन्टी नाइन थाउज़न्ड करोड़ से भी ज्यादा का है. और बात करें प्रॉफिट की, तो जो रेवेन्यू जो प्रॉफिट इनका दस हज़ार आठ सौ पचपन करोड़ था ,आज वो बारह हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का देखने को मिल रहा है. Wipro देखें तो डेफिनेटली सस्ता है.

क्या कहते हैं Current Share Price of Wipro के बारे में ऐनालिस्ट

यह Share का 18 PE है. और सेक्टर PE जो है वो पच्चीस के आसपास नजर आया है.

Because Wipro Share Price Nse India को देखते हुए 38% ऐनालिस्ट भी कह रहे की खरीदारी करो .

देखो ज्यादातर लोग खरीदारी करने की बात कर सकते थे ,But अभी जीस तरीके का माहौल है पूरे बाजार में ,ग्लोबल बाजार में ,डेफिनिट्ली वो उतना ज्यादा इन्क्रीज़िंग नहीं है.

Because लॉन्ग टर्म में ग्रोथ डेफिनेट्ली आपको देखने को मिलेंगी. Wipro Share में कोई भी रेड फ्लैग नजर नहीं आ रहा है.

डिविडेंड के बारे में कैसा है ये शेयर

Wipro ने पहले एक रुपए का और फिर अप्रैल में पांच रुपए का डिविडेंड Pay किया है.

इससे पहले कंपनी सालाना एक रुपए का ही Dividend पे करती थी.

यह भी पढ़े :- Adani Power Share Price – सबका पैसा डबल होगा

जबकि बाकी IT Company चाहे हम TCS की बात करें, Infosys की बात करें, HCL की बात करें, तो वहाँ पर हेवी डिविडेंट और बोनस दोनों कंपनी पे करती है.

So विप्रो में सबसे बड़ा जो फायदा था, लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को ही हुआ है.

Because शोर्ट टर्म में डेफिनेटली ज़्यादातर लोगों का पैसा यहाँ पर नहीं बना है.

किनके पास कितनी होल्डिंग है Wipro Share के Price NSE India में

यहाँ पर विप्रो के शेयर होल्डिंग पैटर्न अगर आप देखो तो, प्रमोटर के पास 73% की होल्डिंग है. 3.13% म्यूचुअल फंड के पास है. 0.11% Share डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन और 8.11 % FII के पास और 15.6% फोरेनर्स के पास है.

Because ज्यादातर होल्डिंग बड़े बड़े फंड हाउस और कंपनी के मालिक ही लेकर बैठे हुए हैं.

But यहाँ पर Wipro मेरे हिसाब से कंपनी का शेयर डेफिनेटली महंगा नहीं है.

So अभी मैं कहूंगा कि Wipro Share की खरीदारी करी है तो बने रहिये. डेफिनिट्ली जैसे जैसे डेट नजदीक आती जाएगी, Share में आपको तेजी देखने को मिलेंगे.

Because विप्रो को में लॉन्ग टर्म के लिए कंसिडर करता हूँ . 400 रुपये के नीचे मिलता है विप्रो का शेयर तो मौके बन सकते हैं.

इसके अलावा TCS है, Infosys है, HCL पर नज़र होनी चाहिए. So Wipro Share Price NSE India के बारे में आप क्या सोचते हैं? वो भी आप मुझे कमेंट में लिख कर बता सकते है. THANK YOU.

Disclaimer :-

Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.

यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.

Comments

Popular posts from this blog

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online

How to Project a Mobile Screen on the Wall Without a Projector Source

Paise Kamane Wala Games (पैसे कमाने वाला गेम्स)