Luxmi Organics Share Price : अब सब होंगे मालामाल
आज हम बात करने जा रहे हैं Luxmi Organics Share Price के बारे में. 334 रुपए के आस पास ये शेयर ट्रेड कर रहा है. 10% से भी ज्यादा की तेजी यहाँ पर बनी है. और इस तेजी का कारण आगे डिसकस करेंगे कि आखिर इस तेजी की वजह क्या है,
और क्या मायने इसके निकाले जा रहे हैं.
Luxmi Organics Share Price में बड़ी तेजी के कारण
So Laxmi Organic में आज बहुत बड़ा धमाका किया है. एक बहुत बड़ी तेज़ी हमें इसमें दिखाई है.
दस से ग्यारह परसेंट की ये तेज़ी हैं. और पिछले एक महीने में देखे तो ये जो तेजी है वह पिछले दो तीन दिनों से बन रही है. Because आप देखे तो शेयर 270 के आसपास था और तेज़ी बनी.
फिर तेज़ी बनी और आज बहुत बड़ी छलांग लगा दी.
पिछले एक साल की अगर हम बात करें तो 600 रुपए पर Share था और टूट के बिखरा.
और ऐसी तेजी बीच बीच में बनी जरूर थी. पहली चीज़ मैं कह दूँ कंपनी अच्छी है. But मैटर ये करता है कि आप किस प्राइस पर खरीद रहे हैं इसको. Laxmi Organic Share को मैं कभी भी 300 रुपए के ऊपर नहीं खरीदूंगा. But अगर तीन सौ रुपये के नीचे जाएगा, खास अगर ढ़ाई सौ रुपए और तीन सौ के बीच में होगा तो वहाँ पर खरीदारी के मौके जरूर बनेंगे.
यह भी पढ़े :- VIKASH LIFECARE SHARE PRICE में BUYING के मौके बनेंगे ?
और यहाँ पर अब जब भाग चुका है तो अब मौके नहीं हैं.
खरीदारी के शोर्ट टर्म के लिए डेफिनिट्ली जब भी बढ़ी रफ्तार पकड़ती नजर आई है, उसके बाद हल्का सा ही करेक्शन जरूर हुआ है.
इसके अलावा एक बड़ी इवेंट भी आ रही है लक्ष्मी ऑर्गैनिक में.
और वो बड़ी इवेंट हैं.
आइए जानते हैं Lakshmi Organic Share Price के Result के बारे में
इनके क्वार्टर के रिज़ल्ट भी आने वाले है. So नतीजे के ऊपर पहले आपको देखना चाहिए कि कैसे रिज़ल्ट आने वाले हैं. Because नतीजे अच्छे नहीं आये तो डेफिनेटली गिरावट देखने को मिलेगी.
Because रिज़ल्ट के बाद कभी कभी हमे प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल जाती है.
Laxmi Organic Share में एक करोड़ से भी ज्यादा का वॉल्यूम अभी से देखने को मिल रहा है . But शेयर प्राइस कितना रहेगा की नहीं वो कहना मुश्किल है.
Because रीज़न यही है कि वॉल्यूम्स बहुत ज्यादा हमे देखने को मिल गए. और शायद हो सकता है कि वह किसी न्यूस चैनल पर किसी एनालिस्ट ने खरीदारी की एडवाइस शायद दे दी होगी. यह एक वजह हो सकती है इतनी बड़ी रफ्तार की.
वरना ऐसी कोई खास खबर नहीं आई है. Because अगर आई होती तो बाकी कंपनियों के शेयर भी भागते हैं. But वो भागते हुए नजर नहीं आए हैं.
यह भी पढ़े :- IRFC SHARE RATE : रेलवे सेक्टर अब बड़ा खेल करेगा
तेजी बनती नजर आई है सिर्फ लक्ष्मी ऑर्गैनिक के शेयर्स में. Because हम बात करें तो Luxmi Organic एक मिडकैप शेयर है.
आठ हज़ार सात सौ करोड़ के आसपास का इसका मार्केट कैप है.
और यहाँ पर अगर आप देखो तो कंपनी के जो रेवेन्यू थे, वो आठ सौ अस्सी करोड़ के थे पिछले क्वाटर्स में. और फिफ्टी सेवन करोड़ का प्रॉफिट था. अब नेक्स्ट क्वार्टर के रिज़ल्ट काफी अहम रहेंगे. Because प्रॉफिट इनका इन्क्रीज़ हुआ है की नहीं वो देखना इंट्रेस्टिंग रहेगा.
क्या होगा Laxmi Organic Share Price Target 2022 में
Luxmi Organic Share में प्रमोटर की होल्डिंग भी काफी अच्छी है.
यहाँ पर लक्ष्मी ऑर्गैनिक को लेकर अगर आप देखे तो मई महीने में एक Analytics की तरफ से Buying की रिकमेन्डेशन थी. 530 रुपये का टारगेट दिया था उन्होंने.
और 5% लोग अभी के वक्त में बेचने की बात कर रहे हैं. बाकी हर कोई कह रहा है खरीदारी करो. और यहाँ पर अगर हम देखे तो नतीजे डेफिनेटली बहुत जल्दी इनके आने वाले हैं. और पिछले फाइनैंशल ईयर में देखा जाए तो कंपनी ने बहुत बड़ा पैसा बनाया था. दो सौ इकतीस करोड़ का इनका प्रॉफिट हुआ था.
प्रॉफिट पहले पचहत्तर करोड़ था फिर एक सौ बाईस करोड़ था. अभी जब मैक्स क्वार्टर के रिज़ल्ट आने वाले है तो कम से कम लक्ष्मी ऑर्गैनिक को कह सकते हैं कि साठ से सत्तर करोड़ का प्रॉफिट दिखाना पड़ेगा. Because नहीं दिखा पाते हैं तो शायद थोड़ी सी परेशानी इनको हो सकती है. रेवेन्यू की बात करें तो बहुत अच्छा रेवेन्यू तीन हज़ार करोड़ के आसपास का रेवेन्यू उन्होंने कमाल कर दिखाया है. जो बहुत बड़ी बात है.
यह भी पढ़े :- TRIDENT SHARE RATE – जल्दी खरीद लो वरना पछताओगे
क्या Laxmi Organic Share Price को देखते हुए Buying का सही मौका है?
So लक्ष्मी ऑर्गैनिक को लेकर देखे तो खरीदारी करने का सही मौका है. और 100% एनालिस्ट कह रहे हैं कि खरीदारी करो और देखो मेरी Buying रिकमेन्डेशन है. But जैसे मैंने पहले कहा था कि बाइंग प्राइस सही होना चाहिए. तीन सौ रुपए के ऊपर मैं नहीं खरीदूंगा.
But तीन सौ रुपये नीचे मिलेगा तो मैं खरीदारी करने की यहाँ पर कोशीश करूँगा.
Laxmi Organic Share में होल्डिंग की अगर हम बात करें तो होल्डिंग आप देख सकते हो 72.2% होल्डिंग प्रमोटर के पास है. 0.99% म्यूचुअल फंड के पास है . 2.40% जो है वो डोमेस्टिक इन्स्टिट्यूशन के पास है. 0.34% FIIS के पास है. 23.35 % की होल्डिंग जो है वो रिटेल Other पार्टी के पास देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़े :- ADANI WILMAR SHARE PRICE IN GREY MARKET : मल्टीबैगर
देखा जाए तो बहुत बड़ी बिकवाली यहाँ पर हुई थी. म्यूचुअल फंड की 2% से भी ज्यादा की होल्डिंग जून में थी, वो 1% से भी कम हो गयी . डोमेस्टिक वालों की 2.88% की होल्डिंग थी, वो 2.40% पर आ गए. But FIIS में बहुत बड़ी बिकवाली करी थी. 3.5% से भी ज्यादा की होल्डिंग थी, वो एक ही झटके में गिराकर 0.34% पर आ गए . So मेन खरीदारी हुई है वो सिर्फ और सिर्फ हुई है रिटेल इनवेस्टर्स के द्वारा. 10% से भी कम की होल्डिंग थी ,वो बढ़ के तकरीबन 15% की हो चुकी है .
Lakshmi Organics Share के Result आने के बाद उसके Price में क्या अन्तर हो सकता है?
एक बार क्वार्टरली रिज़ल्ट आ जाने दीजिए, Because रिज़ल्ट के बाद हमें डेफिनिट्ली प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिलेंगी आने वाले दौर में. तो जल्दबाजी मत करिएगा. कंपनी अच्छी है, But फिर भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए यहाँ पर. जिन्होंने खरीदारी करी है, अगर थोड़ा बहुत यहाँ से और ऊपर जाता है ये तो प्रॉफिट बुकिंग के मौके यहाँ पर बन सकते हैं.
So Luxmi Organic Share में थोड़ा सा इंतज़ार करेंगे, फायदे में रहेंगे.
Because इसके अलावा एक और कंपनी है Aarti Industries यहाँ पर भी आपकी नजर होनी चाहिए. 745 रुपए का Share है, और एक महीने में देखें तो यह भी थोड़ा बहुत भागा जरूर है. सात सौ रुपये से नीचे गया था यह Share. और आरती इंडस्ट्रीज को लेकर भी मैं कहूंगा कि सात सौ रुपये के नीचे अगर आरती इंडस्ट्रीज का शेयर मिलता है तो खरीदारी के मौके हैं.
यह भी पढ़े :- ADANI POWER SHARE RATE : सबका पैसा डबल होगा
और ये लॉन्ग टर्म खिलाड़ी है. शोर्ट टर्म का नहीं. तो जो आपका नजरिया है आरती इंडस्ट्रीज को लेकर वो लॉन्ग टर्म का होना चाहिए. So लक्ष्मी ऑर्गैनिक के बारे में आप क्या सोचते वो भी आप मुझे कमेंट में लिख कर बता सकते है, थैंक यू
FAQ’s Luxmi Organics Share Price
- Luxmi Organics Share Price में बड़ी तेजी के कारण
- Lakshmi Organic Share Price के Result के बारे में
- Laxmi Organic Share Price Target 2022
- Lakshmi Organics Share के Result
Disclaimer :-
Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.
यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.
Comments
Post a Comment