आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य

 आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य


  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना में 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।
  • अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके पता करें कि आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।
  • अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।

शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी

  • घरेलू कामगार
  • कूड़ा बीनने वाले
  • वाशर मैन/चौकीदार
  • स्ट्रीट वेंडर/हाकर
  • स्वीपर/सफाईकर्मी/माली
  • घर से ही काम करने वाले कारीगर/हस्तकला कारीगर/टेलर
  • निर्माण कामगार/प्लंबर/मेसन/ मजदूर/पेंटर/वेल्डर/सिक्योरिटी गार्ड/कुली
  • ट्रांसपोर्ट श्रमिक/ड्राइवर/कंडक्टर/हेल्पर/रिक्शा चालक/ बैलगाड़ी चालक
  • दुकान का वर्कर/छोटे उद्यमों में चपरासी/ हेल्पर/ डिलीवरी असिस्टेंट/ अटेंडेंट/वेटर/
  • इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेंबलर/ रिपेयर वर्कर
  • भिखारी

ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी

  • अनुसूचित जाति और जनजाति परिवार।
  • जिसके पास कच्ची छतों एवं दीवारों वाला एक कमरा हो।
  • भूमिहीन परिवार, जिनकी आय मासिक कैजुअल श्रम के जरिए आती है।
  • ऐसे परिवार जहां 16 साल की उम्र से लेकर 59 की उम्र तक का कोई वयस्क नागरिक न हो।
  • ऐसे परिवार, जिनके यहां 16 से लेकर 59 की उम्र का कोई पुरुष सदस्य नहीं।
  • किसी परिवार के अक्षम सदस्य।

 

Comments

Popular posts from this blog

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online

How to Project a Mobile Screen on the Wall Without a Projector Source

Paise Kamane Wala Games (पैसे कमाने वाला गेम्स)