Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online

 Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online:  आधार कार्ड में, मोबाइल नंबर लिंक करवाने का झंट हुआ खत्म क्योंकि अब जिस प्रकार आप घर बैठे – बैठे अन्य चीजो को  होम – डिलीवरी प्राप्त करते है ठीक उसी प्रकार अब आप  आधार कार्ड में मोबाइलन नंबर को लिंक करने की  सर्विस की भी होम – डिलीवरी प्राप्त कर पायेगे जिसके लिए India Post Payments Bank ने, क्रान्तिकारी कदम उठाया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे।

हमारे वे सभी  आधार कार्ड  धारक  जो कि, अपने – अपने  आधार कार्ड  मे,  मोबाइल नंबर को लिंक करवाना चाहते है उनके लिए India Post Payments Bank   ने, Service Request पोर्टल को लांच कर दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे – बैठे अपने  आधार कार्ड मे मोबाइल नबंर लिंक करने के लिए अपनी Service Request  दर्ज कर पायेगे।



साथ ही साथ आपको बता दे कि, Service Request  दर्ज करने के  कुछ ही दिनो में, आपके  दिये पते पर पोस्ट ऑफिश का डाकिया आयेगा और आपके  आधार कार्ड से आपका मोबाइल नबंर  लिंक कर देना जिसके लिए आपको उसे  50 रुपयो का शुल्क  देना होगा और  आप सभी अपने – अपने Service Request  का  स्टेट्स  भी देख पायेगे जिसकी पूरी जानकारी व प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगे।



अब घर बैठे अपने आधार कार्ड में,  लिंक करे अपना नया मोबाइल नंबर – Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online?

आधार कार्ड मे, मोबाइल नंबर को अपडेट करना या फिर नया  मोबाइल नबंर  लिंक करना किसी  सिर दर्द  से कम नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको  अपना समय व धन दोनो ही खर्च करना पड़ता है और कई बार काम भी नहीं होता है और लेकिन आपको इस समस्या का सामना ना करना पड़े  इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बतायेगे कि, Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online?




हम, आपको बता दें कि, देना  चाहते है कि, India Post Payments Bank  द्धारा आपको,  घर बैठे बैठे अपने आधार कार्ड में,  मोबाइल नंबर  को लिंक करने की  सर्विस व सुविधा  को शुरु कर दिया है जिसके लिए आपको  ऑनलाइन माध्यम  से आवेदन करना होगा जिसकी पूरी  स्टेप बाय स्टेप जानकारी  हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।




मोबाइल नंबर कैसे जोड़े आधार कार्ड?

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Book An Appointment के विकल्प को सिलेक्ट करें। फिर अपना शहर या राज्य चुने और Proceed to Book Appointment के विकल्प को चुने। अब ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई करें और फॉर्म में मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर दें।



आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें ऑनलाइन?

जानिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट -सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद जो नंबर आप जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें. इसके बाद कैप्चा भरना होगा. फिर Send OTP पर क्लिक करना होगा और अपने फोन नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा.




कैसे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए OTP के बिना?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बिना OTP के कैसे जोड़े- How To Link Mobile Number To Aadhar आधार कार्ड” सेवा विकल्प पर क्लिक करें। अपना 12-अंकीय आधार नंबर या UID या VID A-16 अंक वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर या EID-28-अंकीय नामांकन आईडी दर्ज करें। (Aadhar card link with mobile number) आपको सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा।






Comments

Popular posts from this blog

How to Project a Mobile Screen on the Wall Without a Projector Source

How to Apply for Personal Loan using Aadhaar Card

Business Loan