Local Train Ticket Booking on Mobile

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बतायेंगे की कैसे अब आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन Local Train Ticket Booking कर पाएंगे.

 So, अब लोकल ट्रेन टिकट अपने मोबाईल पर बुकिंग कर पाएंगे। भारतीय रेलवे ने अब रेज़र्वैशन टिकट के साथ-साथ लोकल टिकट भी ऑनलाइन मोबाईल के माध्यम से बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध करा दिया है।

How Local Train Ticket Booking

Because अब आप अपने स्मार्टफोन मोबाईल के जरिए Local Train Ticket Booking Online कर सकेंगे। यह बिल्कुल पेपरलेस बुकिंग होगी।

Online Train Ticket Booking की सुविधा भारतीय रेल के प्रत्येक स्टेशनों के लिए होगी।

Local Train Ticket Online Mobile Booking की विशेषताएं-

So दोस्तों, यह बिल्कुल पेपरलेस प्रक्रिया होगी जिससे प्रिन्ट आउट या पेपर का झंझट खत्म होगा. Paperless Train Ticket Booking प्रक्रिया पर्यावरण के लिए अनुकूल होगा।

यह भी पढ़े :- Suzlon Share Rate कहाँ तक जायेगा?

Because टिकट बुकिंग काउन्टर पर लंबी लाइन में खड़े होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

So ट्रेन प्रस्थान से काफी पहले जाने की समस्या होगी समाप्त।

अब घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक कर पाएंगे एवं समय पर स्टेशन पहुँच कर सीधे अपनी ट्रेन पर बैठ सकेंगे।

Local Train Ticket Online Mobile Booking कौन और कैसे कर सकता है?

But ऑनलाइन लोकल टिकट बुकिंग के लिए इन्टरनेट कनेक्शन के साथ GPS सुविधा वाला एंड्रॉयड मोबाईल होना चाहिए।

स्थान-

Local Train Ticket Online Booking की सुविधा पूर्व मध्य रेलवे के किसी भी स्टेशन के लिए की जा सकती है।

Online Ticket की Validity –

यह भी पढ़े :- FEDERAL BANK SHARE RATE :मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा

But Online Local Railway Ticket Booking करने पर टिकट बुक करने के तीन घंटे के अंदर यात्रा शुरू करनी होगी।

Plate Form Ticket Booking करने के समय से दो घंटे के लिए वैध होगी।

एक साथ कितनी टिकट बुक कर सकते हैं ?

But एक समय में अधिकतम 4 यात्री 2nd श्रेणी का टिकट बुक कर सकते हैं।

How to Book Ticket in UTS App?

So Internet कनेक्शन की सुविधा के साथ GPS सक्षम Android मोबाईल के Google Play Store से UTSONMOBILE App (by CRIS) Download इंस्टॉल कर लें।

Step-1 सबसे पहले मोबाईल नंबर डालें –

अपना नाम डालें –

Password डालें –

यह भी पढ़े :- LUXMI ORGANICS SHARE PRICE : अब सब होंगे मालामाल

लिंग सिलेक्ट करें –

जन्म तिथि अंकित कर Generate OTP पर क्लिक करें, एवं मोबाईल में प्राप्त OTP अंकित कर Verified कर लें। रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.  यह प्रक्रिया केवल एक बार किया जाना है।

Step-2 अब रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लें।

So अब आप टिकट बुकिंग, टिकट Cancel, बुकिंग हिस्ट्री देख सकते हैं.

Local Train Ticket Booking App आप Direct Link पर Click करके Install कर सकते हैं.

But अब Online local Railway Ticket Booking के लिए आपको अपना R- Wallet को रिचार्ज करना होगा। वह आप अपने Upi id या Debit, Credit card से कर सकते हो.

यह भी पढ़े :- MANAPPURAM SHARE PRICE TARGET 2025 में कितना जायेगा

Because दोबारा एप पर टिकट बुक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें। फिर एप को उपयोग करें।

But कोई एक वैध पहचान पत्र (जैसे वोटर आइडी कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट, विद्यार्थी पहचान पत्र, बैंक पास बुक, फोटोयुक्त क्रेडिट कार्ड ) के साथ यात्रा करें।

How To Download App for Local Train Ticket Booking.

अपने मोबाईल फोन पर App इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।

UTS लिख कर सर्च करें, आपके सामने एप आ जाएगा. Install पर क्लिक कर अपने मोबाईल में इंस्टॉल कर लें। या फिर

So नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट UTS App Installation लिंक पर पहुँच सकते हैं।


Thank You.

Comments

Popular posts from this blog

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online

How to Project a Mobile Screen on the Wall Without a Projector Source

Paise Kamane Wala Games (पैसे कमाने वाला गेम्स)