Trident Share Rate - जल्दी खरीद लो वरना पछताओगे

क्या Trident Share Rate को देखते हुए खरीदारी के मौके बन सकते हैं?

आज हम बात करने जा रहे हैं Trident Share Rate के बारे में. यह शेयर चालीस रुपये से भी कम कीमत का है और हल्की सी तेजी आज जरूर देखने को मिली है. आगे डिसकस करेंगे trident में खरीदारी के मौके क्या वाकई में है या थोड़ा और इंतजार करना चाहिए.

ट्रिडेंट शेयर प्राइस 39 रुपया के आसपास ट्रेड कर रहा है. And एक महीने में अगर हम देखें तो पिछले एक महीने में तकरीबन 15% की गिरावट देखने को मिली है . ट्रिडेंट शेयर 46 से 34 तक गया था लेकिन दोबारा बाउंस बेक दिखाया.

अगर एक साल की हम बात करें तो पिछले एक साल में Trident Limited Share में 128% का ग्रोथ अभी भी है. 17 रुपये का शेयर था, बढ़िया तेज़ी बनी 68 पे पहुंचा ,उसके बाद लगातार टूट रहा है .Because बीच बीच में तेज़ी आई तो ये टूटता चला गया है .अभी दोबारा भागने की कोशीश जरूर कर रहा है, And जहाँ तक मुझे लगता है कि जो सपोर्ट इसका है वो 40 रुपये के आसपास एक अच्छा सपोर्ट था But उसको भी तोड़ दिया.

Trident Taxofab Share Price अभी कितना में ट्रेड कर रही है ?

Trident Textile Industry से जुड़ी हुई कंपनी है, And काफी अच्छी कंपनी है.

यह शेयर पैनी स्टॉक भी हुआ करता था. Trident Share Rate 35 रुपये के आसपास देखने को मिलेगा तो खरीदारी के मौके वहाँ पर जरूर बन सकते हैं. Because कंपनी में कोई दिक्कत नहीं है .कंपनी अच्छा रेवेन्यू कर रही है. कंपनी अच्छा प्रॉफिट कर रही है. कंपनी के पास अच्छा खासा कैश देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े :- Yes Bank Share Price – उड़ने को तैयार

आप देखे तो इनकी एक वेबसाइट है ट्रिडेंट का, जो Main बिज़नेस है.

जहाँ से सबसे अगर इनका रेवेन्यू आता है तो वो है टेक्स्टाइल का पेपर. यह शेयर खुद के शोरूम से ओवर इंडिया में तकरीबन के अच्छे खासे शोरूम्स देखने को मिलते हैं. छोटी छोटी दुकानों में भी इनके सामान जाते हैं, और ऑनलाइन भी. अगर आप देखे तो ट्रिडेंट की खुद की वेबसाइट है. इसके अलावा बाकी जो बड़ी ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं, जैसे की Amazon हो गया, Flipkart हो गया. So वहाँ पर भी इनकी रीच देखने को मिल जाती है.

Trident Industries Share Price 2022 तक कितना जा सकता है ?

ट्रिडेंट खराब कंपनी नहीं अच्छी कंपनी है. But मार्केट जब खुद ही ऐसी हालत से गुजर रहा हो तो ज़ाहिर सी बात है थोड़ी बहुत गिरावट यहाँ पर देखने को जरूर मिलेंगी. But इस गिरावट में Trident Share Rate को खरीदने के मौके भी जरूर बनेंगे.

लार्ज कैप शेयर में बीस हज़ार करोड़ से भी ज्यादा की इसका मार्केट कैप है. And वॉल्यूम अगर देखे तो 64 लाख से भी ज्यादा का वॉल्यूम है. अच्छी क्वांटिटी में शेयर अभी के लिए ट्रेड हो रहे हैं. कंपनी का रेवेन्यू थोड़ा सा टूटा जरूर है. पिछले क्वार्टर के मुकाबले एक हज़ार आठ सौ सत्तर करोड़ का इनका रेवेन्यू है, और एक सौ अस्सी करोड़ से भी ज्यादा का प्रॉफिट है.

So आप देखे तो प्रमोटर के पास 73% की होल्डिंग है. 3.39% म्यूचुअल फंड के पास होल्डिंग है.

प्रमोटर का एक भी शेयर गिरवी नहीं है. जो कि एक बहुत अच्छी बात है. प्रॉफिट की अगर हम बात करें तो 300 करोड़ का प्रॉफिट, 835 करोड़ तक पहुँच चुका है.

यह भी पढ़े :- ITC Share Price – अबकी बार 500 पार

तो कंपनी के प्रॉफिट में बहुत बड़ा जम्प आया है.

Trident is Good Share for Buying ?

सरकार की तरफ से जिन Textile Industries कंपनियों को फायदा मिलने वाला है, उसमें ट्रिडेंट भी है.

और सरकार खुद चाहती है कि Textile कंपनी पर ज्यादा फोकस किया जाए.

आने वाले दिनों में Trident छोटी कंपनी नहीं है, बड़ी कंपनी बन चुकी है.

अब खरीदारी करने का सही मौका भी है.

क्योंकि PE जो है वो 22 का है .और 100% ऐनालिस्ट कहते हैं खरीदारी करो. मेरी Buy के रिकमेन्डेशन है. But खरीदारी का लेवल जो है वो सही होना चाहिए.

ये नहीं होना चाहिए कि कंपनी अच्छी है But अब मेहेंगी है तो उसको खरीद लो.

Because कंपनी तभी खरीदे जब सस्ता मिल रहा हो.

यहाँ पर तो ओवरऑल में ट्रिडेंट को लेकर एक ही चीज़ कहूंगा कि कंपनी अच्छी है. But जो खरीदारी का लेवल है वो मेरे हिसाब से 35 रुपये के आसपास का होना चाहिए, वहाँ पर मिलता है तो खरीदारी कर सकते हो. Because ट्रिडेंट अच्छी कंपनी है, बेहतरीन कंपनी है, इस पर नजर होनी चाहिए इस कंपनी पर.

सरकार भी इस सेक्टर के ऊपर काफी ज्यादा फोकस कर रही है.

क्या Trident Share Rate को देखते हुए लोंगटर्म के लिए फायदेमंद है ?

यह Share अभी टूट जरूर रहा है, But अब धीरे धीरे रिकवरी भी देखने को मिलेंगी. But हाँ ये भी कहूंगा कि बॉटम बन चुका है यहाँ से भाग जाएगा. So इसीलिए 35 रुपये के आसपास जाए तो थोड़ी सी क्वांटिटी आप चाहे तो ऐड कर सकते हो,

बाकी अगर और ज्यादा खराब हालत रहती है बाजार की, तब जाके आप वहाँ पर चाहो तो Trident Share Rate को देखते हुए ऐड कर सकते हो.

तो ओवरऑल में अभी के लिए इतना ही कहूंगा कि कंपनी अच्छी है. But सोच समझकर ही पैसा खर्च करना चाहिए और लॉन्ग टर्म का नजरिया यहाँ पर होना चाहिए.

Disclaimer :-

Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.

यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.

Comments

Popular posts from this blog

How to Project a Mobile Screen on the Wall Without a Projector Source

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode Online

Sigma Free Fire Apk Download (280 MB), Sigma Game Free for Android, iOS – Very Useful