Adani Wilmar share price in Grey Market : मल्टीबैगर
Adani Wilmar Share Price in Grey Market अभी कितना में मिल रहा है
हैलो दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे हैं Adani Wilmar Share Price in Grey Market Target के बारे में. 580 रुपए का ये Share है, और आज थोड़ी सी गिरावट यहाँ पर जरूर देखने को मिली है.
आगे अदानी विल्मर शेयर की कीमत को लेकर डिसकस करेंगे . So 580 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है अदानी विल्मर का शेयर. और एक महीने में 14% तक टूट चुका है. अगर आप देखो तो 550 तक भी गया था ये, वहाँ से दुबारा तेजी पकड़ी. But काफी ऊपर की लेवल से टूटकर नीचे भी आया है.
अदानी विल्मर का Ipo इसी साल आया हुआ था और काफी सस्ता प्राइस था.
But 550 के करीब अदानी विल्मर का एक स्ट्रांग सपोर्ट बन सकता है.
अगर यह Share 550 के नीचे मिलता है तो खरीदने के मौके हैं. उससे ऊपर मैं नहीं खरीदूंगा.
यहाँ पर ये Share को लेकर अगर हम देखे तो वॉल्यूम बहुत कम है. बहुत कम से मेरा मतलब, पहले जो करोड़ों में वॉल्यूम्स आते थे, अब दस लाख भी नहीं आ रहे हैं. अभी साढ़े छह लाख के वॉल्यूम्स देखने को नहीं मिल रहे हैं.
मतलब अब लोगों का इंटरेस्ट शायद शिफ्ट हो चुका है यहाँ से.
Adani Wilmar Share Rate – अभी तक का मुनाफा
अदानी ग्रुप हम सब जानते हैं कि जब भागना शुरू करते हैं तो रुकता नहीं है.
Because ये अडाणी विल्मर डेफिनिट्ली प्रॉफिटेबल कंपनी है. ये प्रॉफिट में चल रही है. कंपनी के अच्छे खासे रेवेन्यू और प्रॉफिट देखने को मिल रहे हैं.
Because Adani Wilmar Share Price in Grey Market के रेवेन्यू में बहुत बड़ा जम्प आया है.
दस हज़ार करोड़ के रेवेन्यू मार्च 2021 के फाइनैंशल ईयर में थे .
अब 2022 के फाइनल में ये चौदह हज़ार करोड़ से भी ज्यादा के है .
मतलब बहुत बड़ा जम्प आया है इनके रेवेन्यू में, और प्रॉफिट 223 करोड़ के आसपास का हुआ है.
पिछले क्वार्टर में अदानी विल्मर की अगर हम बात करें तो इसकी एक वेबसाइट है. आप उनकी वेबसाइट पे जाएंगे तो आपको पता चलेगा. इस शेयर का एक सबसे बड़ा प्रॉडक्ट है, जो एक सबसे बड़ा रेवेन्यू जहाँ से आता है, वो एडिबल ऑइल यूज़ है.
Because इंडिया में वो मार्केट लीडर है एडिबल ऑइल में.
इनका तकरीबन 88.5% रेवेन्यू सिर्फ वहीं से आता है.
अडाणी विल्मर क्या क्या काम करता है?
But अडाणी विल्मर भी इस चीज़ को जानता है और इसलिए अपना गियर शिफ्ट भी कर रहा है. और अपनी बाकी प्रॉडक्ट जो है उस बाकी प्रोडक्ट्स पर अब वो फोकस करने की कोशीश कर रहा है. अगर हम बात करने जाए अदानी विल्मर को लेकर तो अदानी विल्मर ने कई सारे राइस प्रोसेसिंग यूनिट्स अभी हाल फ़िलहाल में ही खरीदना शुरू किए थे, और कोहिनूर जैसा बड़ा ब्रैंड जो है वो इन्होंने अभी अक्वायर भी किया था.
यह भी पढ़े :- Adani Power Share Price – सबका पैसा डबल होगा
So देखा जाए तो Adani कोशीश कर रहा है कि दूसरी प्रोडक्ट्स पर भी बहुत ज्यादा हद तक फोकस किया जाए और वहाँ से भी एक अच्छा खासा जो रेवेन्यू है उसको जनरेट किया जाए.
अब देखना ये इंट्रेस्टिंग होगा कि क्या इनकी ये जो कोशीश है वो कामयाब होती है की नहीं. But एक बात तो तय है कि इनका जो मार्केट हैं वो काफी बड़ा है.
अदानी विल्मर की कई सारी प्रॉडक्ट आपको देखने को मिल जाएगी, जिसमें अदानी का आटा से लेकर कई सारी चीजें है. और डेफिनिट्ली कंपनी कोशीश करेगी अपनी सीरीज को आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ाने को लेकर.
क्या Adani Wilmar Share इस Price में अभी खरीदना सही होगा?
अडाणी विल्मर अगर आप देखे तो अदानी विल्मर में अकॉर्डिंग टु मनीकंट्रोल यूजर सिर्फ 7% लोग हैं जो बेचने की बात कर रहे हैं वरना हर कोई कह रहा है खरीदो.
खरीदारी करी है तो बने रहो.
क्योंकि कंपनी का रेवेन्यू अगर आप देखो तो फिफ्टी टू थाउज़न्ड करोड़ से भी ज्यादा इनका रेवेन्यू था.
और बात करेंगे प्रॉफिट की तो प्रॉफिट आठ सौ आठ सौ करोड़ से भी ज्यादा का प्रॉफिट हमें देखने को मिला है. So कंपनी के प्रॉफिट अच्छे है. कंपनी के रेवेन्यू अच्छे हैं.
और डेफिनेट्ली अगर इस प्रॉफिट को ही आने वाले दिनों में और बढ़ाने में कामयाब हो जाएगी.
देखिए इनका जो मेन एडिबल ऑइल का बिज़नेस है वो तो अच्छा चल ही रहा है. But साथ ही साथ कंपनी फोकस कर रही है अपनी बाकी बिज़नेस के ऊपर भी, तो वहाँ से भी अगर ये प्रॉफिट लाने में कामयाब रहे, रेवेन्यू बढ़ाने में कामयाब रहे तो ये बहुत बड़ी बात होगी इनके लिए.
Current Share Price of Adani Wilmar को देखते हुए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस Stock का 98 का pe है, जो सेक्टर 42 से तो काफी ज्यादा है. But Adani Group की आप कोई भी कंपनी उठा के देख लो सस्ते pe पर कभी वो ट्रेड करती ही नहीं है. Because 25% एनालिस्ट कहते हैं खरीदारी करो.
यहां अदानी विल्मर मुझे पसंद है, But इस Price पे नहीं.
But जब सस्ता मिलेगा तब खरीदारी के मौके जरूर यहाँ पर बन सकते हैं.
यह भी पढ़े :- Yes Bank Share Price – उड़ने को तैयार
तो उस चीज़ को भी हमें यहाँ पर याद रखना चाहिए.
So अदानी विल्मर को लेकर मैं अभी के लिए एक ही चीज़ कहूंगा कि अदानी विल्मर 580 रुपए का शेयर जरूर है लेकिन अभी खरीदारी के मौके नहीं है. अभी खरीदारी के मौके नजर नहीं आ रहे हैं. But और जब खरीदारी के मौके नजर आएँगे वो आएँगे 550 रुपए के नीचे .
Adani Wilmar Share Price in Grey Market को देखते हुए Buy करनी चाहिए?
Again मैं ये कहूँ मार्केट अभी काफी अनसर्टन मोड में नजर आ रहा है,
तो ऐसे में अगर आप खरीदारी करते हैं तो खरीदारी के मौके जरूर है,
ऐसे ही मार्केट में खरीदारी के मौके बनते हैं. जब लोग डरे हुए हो.
क्योंकि तब मार्केट सस्ता होता है, शेयर सस्ते होते हैं.
क्योंकि हम सब जानते हैं कि लॉन्ग टर्म में मार्केट को रिकवर करना ही है. मार्केट कभी टूटा नहीं रहेगा, वो रिकवर जरूर करेगा, लेकिन जब वो रिकवर करेगा तब डेफिनिट्ली हम ये कह सकते हैं कि आने वाले दौर में और बेहतर रिटर्न हमको मिल सकते हैं.
So Adani Willmar Share Price in Grey Market में अगर 550 के नीचे थोड़ी सी क्वांटिटी ऐड कर सकते हो
और थोड़ी क्वांटिटी हर पचास रुपये की गिरावट में आप लॉन्ग टर्म के लिए ऐड करके चल सकते हो.
क्योंकि ये जो Mall है, जो आटा है, चावल है, ये हमारे रोज़मर्रा की चीजें हैं. और आज का जो युवा है, आज की जो पीढ़ी है, वो डेफिनिट्ली मॉल, जैसे की बिग बाज़ार हो गया. कई सारे RELIANCE के मॉल्स देखने को मिलते हैं.
लोग वहाँ जाते हैं, खरीदारी करते हैं. वहाँ इनके पैकेट आपको देखने को मिलते हैं.
So आप क्या अदानी विल्मर के share को खरीदेंगे या नहीं, आप Comment करके बताओ. Thank You.
Disclaimer
Disclaimer:- This Article has been Written on the Basis of Some Figures and Estimates. क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है.
यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.
Comments
Post a Comment